चचा ने `O Saki Saki...` गाने पर किया लाजवाब डांस, कमाल के स्टेप्स देख Nora Fatehi ने भी कर डाला कमेंट
Chacha Dance on O Saki Saki: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर नोरा फतेही ने खुद कमेंट किया है. दरअसल वायरल वीडियो में एक चचा नोरा फतेही के गाने 'ओ साकी साकी' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके कमाल के स्टेप्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. नोरा फतेही ने इमोजी कमेंट कर अंकल की तारीफ भी की है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...