प्रभु देवा के गाने `मुकाबला-मुकाबला` पर चचा ने किया बवाल डांस, लोग बोले `टैलेंट की कमी नहीं है अंकल में`
Chacha Dance on Muqabala: सोशल मीडियो पर एक चचा का डांस खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी तारीफ तो कर ही देंगे. दरअसल चचा प्रभु देवा के गाने 'मुकाबला-मुकाबला' बहुत जोरदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके डांस स्टेप्स ऐसे जबरदस्त हैं कि लोगो तारीफ करने पर मजबूर हो गए. देखें वीडियो...