बोल तेरे मिठे मिठे... गाने पर चचा ने डांस कर ट्रेन में जमाई महफिल, वीडियो देख लोग बोले- बीवी नहीं आई इसलिए खुश है
Viral Chacha Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चचा ट्रेन में डांस कर रहे हैं. अंकल एक लड़के के साथ मिलकर 'बोल तेरे मिठे मिठे...' गाने पर दिलखोलकर डांस कर रहे हैं. ट्रेन में सफर कर यात्री भी खूब एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो जब वायरल हुआ तो लोग मजेदार कमेंट्स करने लगे. आप भी देखें ये वायरल वीडियो....