प्रभु देवा के गाने `गो गो गोविंदा` पर चचा ने किया धमाकेदार डांस, मूनवॉक वाला स्टेप देखकर आप भी मार देंगे सीटी!
Chacha Powerful Dance: चचा ने 'ओएमजी' मूवी के गाने गो गो गोविंदा पर इतना पावरफुल डांस किया है कि लोगों को दीवाना बना लिया है. उनके शानदार मूव्स वाला डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डांस के शुरुआत मूनवॉक वाले स्टेप से की है जो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. देखें वीडियो.........