एयरपोर्ट पर बॉस लेडी बनकर निकलीं चड्ढा परिवार की बहू Parineeti Chopra, पैपाराजी बोले `जीजू कहां हैं?`
Parineeti Chopra airport look: बी-टाउन की मशहूर अभिनेत्री और चड्ढा परिवार की बहू परिणीति चोपड़ा चर्चाओं में बनी ही रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें परिणीति चोपड़ा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. बॉस लेडी वाला लुक फिमेल फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. साथ ही पैपाराजी ने उनको बिना राघव के देखा तो बोले 'जीजू कहां हैं'. देखिए ये वायरल वीडियो...........