कम्फी आउटफिट में नजर आईं छैयां-छैयां गर्ल Malaika Arora, 51 साल की उम्र में भी दिखीं बेहद फिट और जवां!
Malaika Arora Viral Look: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में छैयां-छैयां गर्ल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एकदम सिंपल से कम्फी आउटफिट में नज़र आ रही हैं. ढीली शर्ट और पजामा पहने मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 51 साल की उम्र में भी वो बेहद यंग और फिट हैं. देखिए ये वीडियो.......