`वही तो मेरी स्वीटहार्ट है...` गाने पर कपल ने किया शानदार डांस, लोगों को पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री, वीडियो पार कर गया 50 लाख व्यूज
Couple Dance on Sweetheart Song: सोशल मीडिया पर एक कपल का डांस बहुत वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में कपल 'वही तो मेरी स्वीटहार्ट है...' गाने पर शानदार डांस करता हुआ नजर आ रहा है. दोनों की केमिस्ट्री लोगों के दिल को छू रही है. वीडियो अभी तर 50 लाख व्यूज पार कर गया है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...