`चुनरी-चुनरी` गाने पर कपल ने किया बहुत ही प्यारा डांस, वीडियो देख लोग खूब लुटा रहे प्यार, आप भी कहेंगे `वाह क्या जोड़ी है!`
Couple Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी कह देंगे 'वाह क्या जोड़ी है!'. दरअसल वायरल वीडियो में एक कपल 'चुनरी-चुनरी' गाने पर बहुत ही प्यारा सा डांस करता हुआ नजर आ रहा है. उनके डांस ने लोगों का दिल जीत लिया है. इंटरनेट यूजर्स भी खूब प्यार लूटा रहे हैं. वीडियो को @weddingsbydancekala नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो.......