ओ मेरा सोना रे... गाने पर कपल ने किया बेहद शानदार डांस, स्टेप्स ने बनाया लोगों को दीवाना, बोले- `लवली परफॉर्मेंस!`
Couple Dance on O Mere Sona Re: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में कपल 'ओ मेरे सोना रे' गाने पर शानदार डांस कर रहा है. उनके स्टेप्स ने तो लोगों को दीवाना बना दिया है. साथ ही जमकर तारीफ भी बरस रही हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...