औ सो क्यूट! एयरपोर्ट पर कपल Sunny Leone और Daniel Weber का लविंग मोमेंट हुआ कैप्चर, फैंस ने जमकर लाइक किया वीडियो
गुरुत्व राजपूत Tue, 03 Dec 2024-1:48 pm,
बॉलीवुड दिवा सन्नी लियोन अक्सर अपने लुक्स और आउटफिट को लेकर काफी चर्चाओं में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों के साथ नजर आईं. कपल के एयरपोर्ट लुक की बात की जाए तो दोनों ने काफी कैजुअल और कूल आउटफिट कैरी किया हुआ था और उन्होंने पैप्स को लविंग पोज भी दिए. ये वीडियो देखें......