मोनाली ठाकुर के `हां के हां` गाने पर मम्मी ने अपनी बेटी संग किया प्यारा सा डांस, वीडियो देख लोग बोले `बेस्ट परफॉर्मेंस`
Mother Daughter Dance Video: सोशल मीडिया पर कई डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मम्मी बेटी की जोड़ी मोनाली ठाकुर के 'हां के हां' पर प्यारा सा डांस करते हुए नजर आ रही है. दोनों के डांस की लोग कमेंट्स में जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @niviandishanvi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो.........