क्यूटनेस से ओवरलोडेड एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने अपने सॉन्ग `सामी-सामी` के हुक स्टेप्स से फैंस को किया दीवाना, VIDEO
गुरुत्व राजपूत Tue, 03 Dec 2024-7:12 am,
बॉलीवुड में एनिमल फिल्म से फेम पाने वाली और सबसे क्यूट एक्ट्रेस रश्मिका मनदाना(Rashmika Mandanna) हाल ही में एक इवेंट के दौरान सिंगर श्रेया घोषाल के साथ पुष्पा के फेमस सॉन्ग 'सामी-सामी' पर नेवी ब्लू साड़ी में अपने एक्सप्रेशन्स और डांस स्टेप्स करती हुई नजर आईं. उनके मूव्स इतने प्यारे और क्यूट थे कि वहां बैठे लोगों की नजरें वही ठहर गई. ये वीडियो देखें........