ब्लैक आउटफिट में `दबंग` गर्ल Sonakshi Sinha ने दिखाया अपना टशन भरा अंदाज, देखें ये वीडियो
गुरुत्व राजपूत Wed, 04 Dec 2024-7:06 pm,
Sonakshi Sinha Black Outfit: बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' यानी सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर चर्चाओं का हिस्सा बनी रहती हैं. शादी के बाद सोनाक्षी अधिकतर अपने हस्बेंड जहीर इकबाल संग स्पॉट होती रही हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोनाक्षी अकेले नजर आईं. इस दौरान ब्लैक आउटफिट में उनका टशन भरा अंदाज फैंस को देखने को मिला. फैंस को उनकी खूबसूरती, एक्टिंग हमेशा से ही पसंद आती है....