दादा-दादी जी ने गाया `जाने वो कैसे लोग थे...` गाना, वीडियो देख दीवाने हुए लोग, बोले- `दिल को छू गई आवाज`
Dada Dadi Ji Song Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में दादा-दादी जी ने 'जाने वो कैसे लोग थे...' गाना गाया है. दोनों की आवाज लोगों के दिल को छू गई. वीडियो के कमेंट्स में यूजर्स जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...