पापा-बेटी की जोड़ी ने गाया `दिल तू जान तू` गाना, दोनों की आवाज इतनी प्यारी की Aparshakti Khurana ने भी कर दिया कमेंट!
Daughter Father Singing: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में पापा-बेटी की जोड़ी 'दिल तू जान तू' गाना गाते हुए नजर आ रही है. दोनों की आवाज इतनी प्यारी है कि लोगों ने जमकर तारीफ की. दोनों की आवाज इतनी सुरीली है एक्टर अपारशक्ति खुराना ने भी 'हार्ट' इमोजी कमेंट किया है. देखिए ये वायरल वीडियो...