पापा-बेटी की जोड़ी ने गाया `लग जा गले` गाना, दोनों की आवाज सुन फैन हुए लोग, बोले- `दिल छू लिया!`
Father Daughter Singing Old Song: अपने टैलेंट को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है. हाल ही में एक वीडियो वायर हो रहा है जिसमें एक पापा-बेटी की जोड़ी गाना गाते हुए नजर आ रही है. दोनों लता मंगेशकर का 'लग जा गले' गाना गा रहे हैं. उनकी प्यारी सी आवाज ने लोगों को फैन बना लिया है. वीडियो के कमेंट्स में लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी देखिए ये दिल छू जाने वाला वीडियो...