सर्दियों में इन तरीकों से स्किन को करें मॉइस्चराइजर, Deepika Padukone जैसा खूबसूरत बनेगा चेहरा
Deepika Padukone Skincare tips: सर्दियों के दिनों में स्किन रूखी और खुस्क हो जाती है. इन दिनों में कई बार त्वचा ड्राई (Dry Skin) होकर फटने लगती है. शरीर में डिहाईड्रेशन की वजह से भी स्किन ड्राई हो जाती है. हम यहां आसान से देसी नुस्खे आजमाकर स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज बना सकते हैं.