डीजे वाले भैया ने बजा डाली ऐसी धुन की नाचने पर बेताब हुए लोग, वीडियो देख DJ Snake ने भी कर डाला कमेंट
DJ Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोग डीजे की धुन पर दिल खोलकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. डीजे का सेटअप एक ट्रक में किया गया है. इस ट्रक में खड़े होकर कुछ लोग डीजे प्ले भी कर रहे हैं. वीडियो लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. वहीं, भारत के सबसे फेमस डीजे DJ Snake ने भी रेड सायरन और हैंड्स अप इमोजी कमेंट कर दिया. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...