`गुलाबी साड़ी` गाने पर बुजुर्ग कपल ने किया शानदार डांस, वीडियो ने जीता लोगों का दिल, बोले `हाय नजर न लगे दोनों को!`
Elderly Couple Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बुजुर्ग कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में कपल 'गुलाबी साड़ी' गाने पर बहुत ही शानदार डांस करता हुए नजर आ रहा है. दोनों की केमिस्ट्री इंटरनेट यूजर्स को बेहद पसंद आ रही है. वीडियो के कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा 'हाय नजर न लगे दोनों को!', दूसरे यूजर ने लिखा 'सो क्यूट'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kritikaneel_ नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है. देखिए ये वीडियो.........