लुंगी पहन बुजुर्ग अंकल ने `महबूबा बना लो मुझे दूल्हा` गाने पर किया जबरदस्त डांस, बीच सड़क पर बाइक रोक देखने लगे लोग
Uncle Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग अंकल बीच सड़क पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. अंकल ने लुंगी पहन रखी है साथ ही वो पुराने गाने 'महबूबा बना लो मुझे दुल्हा' पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. कुछ लोग स्कूटी-बाइक रोक कर अंकल का डांस देखना शुरू कर देते हैं. देखें ये वीडियो...