बुजुर्ग अंकल ने गाया `चिंगारी कोई भड़के` गाना, आवाज के दीवाने हो गए लोग, बोले `दिल जीत लिया चाचा जी!`
Old Uncle Singing Chingari Koi Bhadke: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग अंकल गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. अंकल जी ने किशोर कुमार का 'चिंगारी कोई भड़के' गाना गाया है. उनकी आवाज ने तो लोगों का दिल जीत लिया है. कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो...