`सोनी दे नखरे` गाने पर पापा-बेटे की जोड़ी ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख लोग बोले `अंकल जी छा गए तुस्सी!`
Father Son Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पापा-बेटे की जोड़ी बहुत ही धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रही है. दोनों ने 'सोनी दे नखरे' गाने पर शादी में बहुत ही शानदार डांस किया है. अंकल के डांस की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'अंकल जी छा गए तुस्सी!', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'व्हाट ए एनर्जी अंकल जी'. देखिए ये वीडियो..............