Ooh La La... गाने पर महिला ने मचाया गर्दा, जबरदस्त डांस देख लोग बोले `विद्या बालन को टफ कंपटीशन दे दिया`
Viral Dance on Ooh La La Song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो डेनमार्क का है. वीडियो में कुछ फॉरेनर्स विद्या बालन के 'ऊह ला ला..ऊह ला ला' पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं. उन लोगों का डांस काफी एनर्जेटिक है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो...