`तरस नी आया तुझको` गाने पर लड़की ने किया कमाल का डांस, स्टेप्स देख दीवाने हुए लोग, बोले `सुपर डांस परफॉर्मेंस!`
Girl Dance on Taras Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बहुत ही कमाल का डांस कर रही है. उसने 'तरस नी आया तुझको' गाने पर बहुत ही किलर स्टेप्स दिखाए हैं. उसके डांस मूव्स ने तो लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @riasaraf_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो.......