राजा कइला बियाह, मोटाइ जेबा हो... गाने पर लड़की ने ठुमकाई कमरिया तो लड़के ने आखिर में जो किया उसे जरूर देखें
Viral Dance Videos: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की भोजपुरी गाने 'राजा कइला बियाह, मोटाइ जेबा हो' पर डांस कर रही है. वहीं पीछे बैठा लड़का उसे देखकर ठुमके लगाना शुरू देता है जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. देखें ये वीडियो...