`बिल्लो रानी` गाने पर लड़की ने किया शानदार डांस, मूव्स और एक्सप्रेशन्स देख फिदा हुए लोग, बोले `बेस्ट परफॉर्मेंस!`
Girl Dance on Billo Rani: सोशल मीडिया पर डांसिंग वीडियो का सिलसिला चलता ही रहता है. आपने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई डांसिंग वीडियो स्क्रॉल की होंगी. कई वीडियो ऐसी होती हैं जिसे देख लोग तारीफ करने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें एक लड़की 'बिल्लो रानी' गाने पर बेहद शानदार तरीके से डांस करते हुए नजर आ रही है. उसके एक्स्प्रेशन्स और मूव्स ऐसे हैं कि लोग तारीफ करने पर रुक नहीं पाए. एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'बेस्ट परफॉर्मेंस!', वहीं दूसरे ने लिखा 'जस्ट अमेजिंग'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @axrdance नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो..............