सनी लियोन के `लैला मैं लैला` गाने पर लड़की ने किया शानदार डांस, मूव्स के कायल हुए लोग, बोले `माइंड ब्लोइंग परफॉर्मेंस`
Girl Dance on Laila Song: सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की सनी लियोन के गाने 'लैला मैं लैला' पर बहुत ही शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है. उसके डांस मूव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है. कमेंट सेक्शन में लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...