सपना चौधरी के गाने `तेरी लत लग जागी...` पर लड़की ने किया शानदार डांस, स्टेप्स देख लोग हुए दीवाने, बोले `सपना जी को भूल गए!`
Girl Dance on Teri Lat Lag Jagi Song: सपना चौधरी के फेमस गाने 'तेरी लत लग जागी...' गाने पर एक लड़की का डांस बहुत वायरल हो रहा है. इस गाने पर लड़की ने बहुत शानदार स्टेप्स दिखाए हैं. अपने एक्सप्रेशन्स से लोगों को दीवाना तक बना लिया है. वीडियो के कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...