हील्स पहनकर लड़की ने किया `Tauba Tauba` गाने का हुक स्टेप, वीडियो देख लोग बोले `ये है असली ट्रेंड विनर`
Viral Dance Videos: सोशल मीडिया पर विक्की कौशल के गाने 'तौबा तौबा' का ट्रेंड चल रहा है. हर कोई फेमस होने के लिए इस गाने पर रील बना रहा है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की इस गाने का हुक स्टेप हील्स पहनकर कर रही है. वीडियो वायरल होने पर लोग जमकर तारीफ करने लगे. वहीं कुछ लोगों ने ट्रेंड विनर का नाम देदिया. देखे ये वीडियो...