काला सूट पहन लड़की ने किया `तेरी आंख्या का यो काजल...` गाने पर शानदार डांस, स्टेप्स देख लोग बोले `सपना चौधरी की बहन लग रही हो`
Girl Dance on Teri Aakhya Ka Yo Kajal: हरयाणवी गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल...' पर एक लड़की का डांस तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की एक दम सपना चौधरी जैसे डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रही हैं. लोगों को उसका डांस काफी पसंद आ रहा है. वीडियो के कमेंट्स में लोग तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लड़की सपना चौधरी की बहन लग रही है. देखें ये वीडियो...