हरियाणवी गाने `52 गज का दामन` पर लड़की ने किया धमाकेदार डांस, जोरदार स्टेप्स देख दीवाने हुए लोग!
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बहुत पसंद आ रहा है. दरअसल वायरल वीडियो में एक लड़की हरियाणवी गाने '52 गज का दामन' पर बहुत ही शानदार डांस कर रही है. उसके पावरफुल मूव्स ने तो लोगों को अपना दीवाना ही बना दिया है. कमेंट्स में लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ghaziabad_ki_chhori नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो.......