Madhuri Dixit के गाने `आजा नचले` पर लड़की ने किया दमदार डांस, स्टेप्स से ही लोगों को बना डाला अपना फैन
Viral Girl Dance on Madhuri Dixit Song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के गाने 'आजा नचले' पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही है. उसने अपने डांस स्टेप्स से ही लोगों को अपना फैन बना लिया है. लोगों को उसका डांस बहुत पसंद आ रहा है. देखें वीडियो...