हरी साड़ी पहन लड़की ने किया `छम्मक छल्लो` गाने पर शानदार डांस, एक्सप्रेशन्स देख कायल हुए लोग, बोले `रॉकिंग परफॉर्मेंस!`
Girl Dancing on Chammak Challo: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हरी साड़ी पहनी लड़की का 'छम्मक छल्लो' गाने पर डांसिंग वीडियो खूब धूम मचा रहा है. लड़की के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स इतने शानदार हैं कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...