`जुबां पे लागा रे...` गाने पर लड़की ने किया लाजवाब डांस, मूव्स और एक्सप्रेशन्स देख लोगों ने कर डाली तारीफ, बोले `आउटस्टैंडिंग!`
Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'जुबां पे लागा रे नमक इस्क का' गाना बहुत ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर बहुत लोग डास रील बना रहे हैं. हाल ही में एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की इस गाने पर लाजवाब डांस कर रही है. उसके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. हुआ भी ऐसा ही और लोगों ने वीडियो के कमेंट्स में तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूजर ने लिखा 'आउटस्टैंडिंग!', वहीं, दूसरे ने लिखा 'सो गूड'. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...