`नमक इस्का का` गाने पर लड़की ने किया शानदार डांस, मूव्स ने जीता लोगों का दिल, वीडियो हो रहा वायरल
Girl Dance on Namak Song: सोशल मीडिया पर 'नमक इस्क का' गाना बहुत ट्रेंड कर रहा था. इस गाने पर आपने भी कई डांस वीडियो तो देखी ही होंगी. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की इस गाने पर बहुत शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है. उसके डांस मूव्स इंटरनेट यूजर्स को बेहद पसंद आ रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @official_tishuu नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो..........