ऊई अम्मा... गाने पर लड़की ने किया कमाल का बेली डांस, किलर मूव्स देख फैन हुए लोग, बोले `सो ब्यूटीफुल!`
Girl Viral Belly Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों राशा थडानी का 'ऊई अम्मा' खूब ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर आपने भी कई डांस वीडियो तो जरूर देखी ही होंगी. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है. वीडियो में एक लड़की इस गाने पर बहुत ही कमाल का बेली डांस करते हुए नजर आ रही है. उसके किलर मूव्स ने लोगों को तो फैन ही बना दिया है. कमेंट्स में लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा 'सो ब्यूटीफुल!', दूसरे यूजर ने लिखा 'सो स्वीट', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'सुपर्ब डांस'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @swatiguptayt नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए...........