लड़की ने `चिकनी चमेली` गाने पर किया शानदार डांस, दमदार मूव्स देख लोग बोले- `कैटरीना कैफ को टक्कर देदी!`
Girl Outstanding Dance on Chikni Chameli: कैटरीना कैफ के गाने 'चिकनी चमेली' पर एक लड़की का डांस तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की इस गाने पर बहुत ही जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही है. उसके पावरफुल मूव्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. वीडियो के कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो...