`नमक इस्क का` गाने पर लड़की ने किया बेली डांस, सिजलिंग मूव्स और एक्सप्रेशन्स देख फैन हुए लोग
Girl Rhythmic Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'नमक इस्क का' गाना खूब ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर हाल ही में एक लड़की का बेली डांस वायरल हो रहा है. उसके सिजलिंग डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने लोगों को अपना फैन बना लिया है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...