`आजा नचले...` गाने पर लड़की ने किया शानदार डांस, स्टेप्स पर फिदा हुए लोग, बोले- `माधुरी दीक्षित को फेल कर दिया!`
Girl Dance on Aaja Nachle Song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बहुत ही शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है. लड़की ने माधुरी दीक्षित के गाने 'आजा नचले' गाने पर जबरदस्त स्टेप्स दिखाए हैं जिसने लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. आप भी देखिए ये वीडियो...