`मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू...` गाने पर लड़की ने किया शानदार डांस, गजब के एक्सप्रेशन्स देख लोग बोले- क्या बात, क्या बात!
Girl Dance on Mere Sapno ki Rani Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बहुत ही अच्छा डांस कर रही हैं. मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू... गाने पर लड़की ने गजब के एक्सप्रेशन्स और स्टेप्स दिखाए हैं. वीडियो के कमेंट्स में लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...