लड़की ने गाया `बातें ये कभी न..` गाना, प्यारी सी आवाज ने जीत लिया लोगों का दिल, बोले `हार्ट टचिंग!`
Girl Singing Song: सोशल मीडिया पर कई सिंगिंग और डांसिंग वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की अरिजीत सिंह का 'बातें ये कभी न..' गाना गाते हुए नजर आ रही है. उसकी आवाज इतनी मधुर और प्यारी है कि इंटरनेट यूजर्स खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा 'हार्ट टचिंग!', वहीं दूसरे ने लिखा 'इतना प्यारा'. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो........................