लड़की ने दर्दभरी आवाज में गाया `ये जिस्म है तो क्या..` गाना, वीडियो देख लोग बोले- आवाज ने तो दिल छू लिया
Girl Sings Yeh Jism Song: अपने टैलेंट को दिखाने के लिए सोशल मीडिया बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है. ऐसा ही कुछ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने बहुत ही दर्दभरी आवाज में 'ये जिस्म है तो क्या' गाना गाया है. लोगों को उसकी आवाज बहुत ही पसंद आ रही है साथ ही जमकर तारीफ भी मिल रही है. देखें ये वायरल वीडियो...