लड़की ने गाया `अगर तुम साथ हो...` गाना, सुरीली आवाज के फैन हुए लोग, बोले `सुनकर सुकून मिला!`
Girl Sings Agar Tum Saath Ho: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बहुत ही प्यारा गाना गाते हुए नजर आ रही है. लड़की ने अपनी सुरीली आवाज में अरिजीत सिंह और अलका याग्निक का गाना 'अगर तुम साथ हो...' गाया है. वीडियो देख लोग उसके फैन हो गए हैं. कमेंट्स में लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...