लड़की ने गाया `चुरा लिया है तुमने जो दिल को` गाना, प्यारी सी आवाज पर दिल हार बैठे लोग, बार-बार सुनने पर हुए मजबूर!
Girl Singing Old Song: इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बहुत ही बेहतरीन आवाज में गाना गाते हुए नजर आ रही है. लडकी ने आशा भोसले का 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' गाना गाया है. उसकी प्यारी सी आवाज ने लोगों को वीडियो बार-बार देखने पर मजबूर कर दिया है. देखें ये वायरल वीडियो...