लड़की ने गाया `बाहों में चले आओ` गाना, आवाज के साथ-साथ एक्सप्रेशन्स ने जीता लोगों का दिल, बोले `अति सुंदर!`
Girl Singing Old Song: सोशल मीडिया पर सिंगिंग वीडियोज वायरल होते ही रहते हैं. कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग तारीफ करने पर मजहबूर हो ही जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की लता मंगेशकर का 'बाहों में चले आओ' गाना गा रही है. उसकी आवाज के साथ-साथ उसके एक्सप्रेशन्स ने लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. एक यूजर ने कमेंट लिखा 'ब्यूटीफुल वॉइस', दूसरे यूजर ने लिखा 'अति सुंदर!'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @pragati_naagar9 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो..........