लड़की ने गाया `बड़े अच्छे लगते हैं` गाना, प्यारी सी आवाज ने जीत लिया लोगों का दिल, बोले `क्या बात!`
Girl Singing Old Song: सोशल मीडिया पर कई डांसिंग और सिंगिग वीडियो वायरल होते ही रहते हैं जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं. हाल ही में एक वीडियो में वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की गिटार बजाते हुए 'बड़े अच्छे लगते हैं' गाना गा रही है. उसकी प्यारी सी आवाज ने तो लोगों का दिल ही जीत लिया है. वीडियो के कमेंट्स में यूजर्स खूब तारीफ भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा 'क्या बात', दूसरे यूजर ने लिखा 'बड़ा ही प्यारा'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @vanshikagautamm_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए........