लड़की ने गाया शादी में जरूर आना मूवी का `जोगी` गाना, प्यारी सी आवाज सुन वीडियो बार-बार देखने पर मजबूर हुए लोग
Girl Singing Jogi Song: टैलेंट को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है. कई लोग अपने डांस और गाने का हुनर लोगों तक पहुंचाते हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बहुत ही प्यारी और सुरीली आवाज में 'शादी में जरूर आना' फिल्म का 'जोगी' गाना गाते हुए नजर आ रही है. लोगों को उसकी इतनी पसंद आई की बार-बार सुनने पर मजबूर हो गए. देखें ये वायरल वीडियो...