लड़की ने गाया ओम शांति ओम फिल्म का `मैं अगर कहूं..` गाना, प्यारी आवाज के फैन हुए लोग, बोले `माइंड रिलैक्सिंग वॉइस`
Girl Singing Videos: अपने टैलेंट को एक बड़े मुकाम तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है. कई लोग अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाते हैं तो कई लोग अपनी गाने की स्किल्स दिखाते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ओम शांति ओम मूवी का 'मैं अगर कहूं..' गाना गा रही है. श्रेया घोषाल के इस गाने को लड़की ने बहुत ही प्यारी आवाज में गाया है. वीडियो के कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @vanshikagautamm_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो..............