लड़की ने गिटार बजाते हुए गाया `ओ सजनी रे...` गाना, प्यारी सी आवाज के दीवाने हुए लोग, 4 मिलियन पार कर गए व्यूज
Girl Singing Sajni Re: टैलेंट को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने अपनी गाने की स्किल्स दिखाईं हैं. लड़की ने गिटार बजाते-बजाते 'सजनी रे' गाना गाया है. उसकी प्यारी सी आवाज लोगों को बहुत पसंद आ रही है. देखें ये वायरल वीडियो...