लड़की ने गाया राहत फतेह अली खान का तुम जो आये जिंदगी में... गाना, आवाज के दीवाने हुए लोग, बोले- माइंड ब्लोइंग वॉइस!
Girl Singing Tum Jo Aaye Song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बहुत ही प्यारी आवाज में गाना गा रही है. उसकी आवाज सुनकर लोग दीवाने हो गए. लड़की राहत फतेह अली खान का फेमस गाना 'तुम जो आये जिंदगी में' गाना गा रही है. उसकी प्यारी आवाज नें लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. आप भी देखें ये वीडियो...